अजीत अगरकर और मोहम्मद शमी (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohammed Shami News: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चयन को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को सीधा जवाब दिया है। हाल ही में अगरकर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि शमी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इसलिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। हालांकि, शमी ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
फिलहाल शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ मैच के तीसरे दिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मैच के बाद ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में जब उनसे अजीत अगरकर के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो शमी ने साफ कहा, “उन्हें जो कहना है कहने दो, सब कुछ आपकी आंखों के सामने है। आप देख सकते हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं।”
शमी के इस बयान के बाद एक बार फिर टीम चयन पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था, जिसके बाद उन्हें किसी भी दौरे के लिए नहीं चुना गया। जबकि रणजी ट्रॉफी में उनकी लय और फिटनेस दोनों बेहतरीन नजर आ रही हैं।
उधर, एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में अजीत अगरकर ने कहा था, “पिछले छह महीनों में मैंने शमी से कई बार बात की है। हमने महसूस किया कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। अगर वह फिट होते तो तस्वीर कुछ और होती, लेकिन उस समय वे तैयार नहीं थे, इसलिए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुना गया।”
अगरकर के इस बयान से मोहम्मद शमी काफी खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि उनका फोन हमेशा ऑन रहता है और किसी ने उनसे ठीक तरह से बात भी नहीं की। उन्होंने बताया कि वह अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एनसीए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी समय बिताया है।
ये भी पढ़ें: ‘बर्बर, अनैतिक व अमानवीय कृत्य…’, पाकिस्तान ने ली 3 अफगान क्रिकेटर्स की जान, राशिद खान का खौला खून
शमी का कहना है कि उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है, फिर भी उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शमी जैसी प्रतिभा को टीम से बाहर रखा जाता है तो यह भारतीय गेंदबाजी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।