मोहसिन नकवी और भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल मुकाबला देखने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उनकी मौजूदगी से साफ हो गया है कि वो ही टीम को सम्मानित भी करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल खेला जाएगा। कोई बोर्ड अधिकारी मैच देखने आना सामान्य बात है, लेकिन नकवी का पुरस्कार समारोह में होना खास है क्योंकि एसीसी के अध्यक्ष के रूप में उन्हें विजेता टीम को ट्रॉफी देनी होती है। एसीसी अध्यक्ष होने के अलावा नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भी प्रमुख हैं। ऐसे में वो ट्रॉफी देते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे।
हालांकि, भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिला रही है। हाथ नहीं मिलाने की नीति पर भारतीय टीम चल रही है। इसलिए यह संभावना कम है कि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को नकवी से हाथ मिलाने की अनुमति देगा। अब देखना होगा कि फाइनल के दौरान क्या होता है। बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
नकवी के कहने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 14 सितंबर के मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अभिवादन करने से रोका। हालांकि, आईसीसी ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया।
नकवी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को फाइनल से प्रतिबंधित करने की भी मांग की थी, क्योंकि सूर्या ने अपनी जीत को देश की सेना को समर्पित किया था और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई थी।
यह भी पढ़ें: बल्ले से नहीं किया कमाल…तो कप्तानी पर उठेंगे सवाल, एशिया कप के फाइनल में सूर्या के पास आखिरी मौका?
एशिया कप से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नकवी शनिवार शाम दुबई पहुंचेंगे और एसीसी अध्यक्ष के तौर पर विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे। अब बीसीसीआई का फैसला देखना होगा। एशिया कप के फाइनल के दौरान कहीं आईसीसी को हस्तक्षेप ना करना पड़ा।
नकवी ने हाल ही में ‘एक्स’ पर भारत विरोधी पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल का जश्न ऐसा दिखाया जैसे विमान दुर्घटना का संकेत हो। यह वही संकेत है जो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ मैच में दिया था, जिसके कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है।