अजीत अगरकर (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2025 में खेल रही है और खिताब के दावेदारों में शुमार है। इसी बीच आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इस बार थोड़ी बदली-बदली नजर आ सकती है, क्योंकि चयनकर्ताओं ने कुछ बदलावों पर विचार किया है।
इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम में उपकप्तान के रूप में शामिल ऋषभ पंत गंभीर चोट के कारण पिछली सीरीज में अंतिम मैच नहीं खेल पाए थे। अब पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहेंगे। उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है। जुरेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया है।
8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। ऐसे में इस बार उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है।
लंबे समय बाद मैदान पर लौटे देवदत्त पड्डिकल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, दलीप ट्रॉफी 2025 में रजत पाटीदार ने सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए शानदार रन बनाए और खिताब भी अपने नाम किया। ऐसे में चयनकर्ता उनकी भी संभावनाओं पर गौर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पहले भी चर्चा रही। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने तीन ही मैच खेले थे और एशिया कप में भी एक मैच के लिए आराम मिला था। अब सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के अनुसार बुमराह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस तरह चयन समिति आज ऐलान के साथ टीम में कुछ बदलाव कर सकती है, जिसमें युवा खिलाड़ियों की एंट्री और अनुभवी खिलाड़ियों की जगह पर विचार किया जाएगा।
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पाडिक्कल, केएल राहुल (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/मानव सुथार, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर।