ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (फोटो- सोशल मीडिया)
डब्ल्यूटीसी 2025 में साउथ अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मशहूर स्थान बारबाडोस में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले ही दिन कैरेबीयाई गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है।
दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की है। पहले टेस्ट के पहले दिन कैरेबियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया महज 180 रन बना लकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 30 साल के बाद इतना कम स्कोर बनाया। इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली। जिसके कारण कंगारू टीम इतने कम स्कोर पर सिमट कर रह गई। पहले दिन के टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिरे।
AUSTRALIA REGISTERED THEIR LOWEST EVER 1ST INNINGS TOTAL VS WEST INDIES IN THE LAST 30 YEARS. 🤯 pic.twitter.com/xZXtzRXqAR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2025
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। ये ही कारण है अब तक वो मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। टीम के लिए तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होने 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियिन का रास्ता दिखाया। दूसरी तरफ शमर जोसेफ को 4 सफताएं मिली।
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, हासिल किया तीसरा स्थान
गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में वेस्टइंडीज पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 57 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए हैं। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज अब मुकाबले में 123 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये चार विकेट मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने लिए। इस दौरान मिचेल स्टार्क को 2 जबकि पैक कमिंस और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।