हर्षित तोमर और करिश्मा कोटक (फोटो-स्कीनशॉट)
WCL Owner Proposes Anchor On Live Television After Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सफल समापन हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम ने WCL का खिताब जीता। सफल समापन के बाद WCL के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर एंकर को प्रपोज करके सभी को हैरान कर दिया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल के बाद हर्षित तोमर ने एंकर करिश्मा कोटक को अचानक से प्रपोज कर दिया। जिसके बाद वो हैरान रह गई। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वाकया के कुछ समय बाद हर्षित तोमर ने एंकर करिश्मा कोटक के साथ एक फोटो शेयर किया।
WCL owner proposing Anchor on live after SA became champions 😭pic.twitter.com/o8fnjBGpb8 — Div🦁 (@div_yumm) August 2, 2025
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सामपन के बाद एंकर करिश्मा हर्षित तोमर का इंटरव्यू ले रही थे। तभी करिश्मा ने पूछा कि WCL के सफल समापन का जश्न मानने की उनकी क्या योजना है। इसके बाद उन्होंने तुरंत कहा कि वो लाइव खत्म होते ही सबसे पहले करिश्मा को प्रपोज करेंगे। इसके बाद कोटक ने खुद को संभालते हुए हे भगवान का रिएक्शन दिया। घटना के तुरंत बाद तोमर ने सोशल मीडिया पर कोटक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में एक दिल वाला इमोजी था।
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। कामरान अकमल मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मोहम्मद हफीज ने 17 और शोएब मलिक ने 20 रन जोड़े।
अंत में उमर अमीन ने 36 और आसिफ अली ने 28 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से हार्डस विल्जोएन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि डुआने ओलीवियर को 1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: WCL 2025: एबी का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदकर जीता खिताब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तेज रही, लेकिन हाशिम अमला 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे एबी डी विलियर्स, जिन्होंने पूरे मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने 60 गेंदों में 120 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 200 रहा और उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
उनके साथ जेपी डुमिनी ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर 50 रन की तेज पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करते हुए मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।