WCL 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका ने जीता (फोटो- सोशल मीडिया)
WCL 2025: क्रिकेट फैंस को अब नई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टीम मिल गई है। जी हां, उस टीम का साउथ अफ्रीका है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धूल चटाई। साउथ अफ्रीका की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये ही कारण था कि उनकी टीम ने महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर WCL 2025 के खिताब में कब्जा कर लिया।
पाकिस्तानी टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। अगर बात करें इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शरजील खान ने बेहतरीन अंदाज में पारी खेली। उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद तीन बल्लेबाज ज्यादा रन बहीं बना सके। कामरान अकमल केवल 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद हफीज 17 और शोएब मलिक ने 20 रन की छोटी पारी खेली। इसके बाद आखिरी में उमर अमीन ने 36 और आसिफ अली ने 28 रन तेजी से रन बनाए। यही कारण था कि पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में साउथ अफ्रीका के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना सकी। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के लिए हार्डस विल्जोएन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, डुआने ओलीवियर को 1 विकेट मिला।
CELEBRATION BY AB DE VILLIERS WITH WCL TROPHY 🥹❤️ pic.twitter.com/iiv2zXUh8m — Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2025
पाकिस्तान के द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की। लेकिन हाशिम अमला 18 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर सभी ने एक बहुत समय के बाद किसी बड़े मुकाबले में एबी डी विलियर्स नाम का तूफान देखा। कुल मिलाकर पाकिस्तान का सबसे बड़ा कारण ही एबी रहे। उन्होंने WCL 2025 के खिताबी मुकाबले में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ शतकीय पारी खेली। एबी ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें: पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ में बांधे पुल
एबी डी विलियर्स के अलावा जेपी डुमिनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान की गेंदबाजी इस तूफान के सामने बेबस नजर आई। यह हार उनके लिए करारा झटका है, क्योंकि वे लगातार दूसरी बार फाइनल में खिताब से चूक गए। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WCL चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। एबी डी विलियर्स की इस पारी को क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे।