वानिंदु हसरंगा (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। वहां पहले टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वनडे मैचों की बारी है। दो मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। अब वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को जब वह दूसरे टी20 मैच में खेल रहे थे तो उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। पहले लगा कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन बाद में पता चला कि वह अब खेलने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए अब वह पूरी वनडे सीरीज मिस करने वाले हैं। वनडे सीरीज से पहले जब वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे थे तो वह विकेटों के बीच लंगड़ाते हुए दौड़ने की कोशिश कर रहे थे।
🚨Wanindu hasaranga will not be available for the ODIS series against New Zealand’s due to left hamstring injury…!!! 🚨 pic.twitter.com/G8VkARjl3h
— Gurlabh Singh (@Gurlabh91001251) November 12, 2024
इस बीच खबर है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जल्दबाजी में फैसला लेते हुए वानिंदु हसरंगा की जगह दुशान हेमंथा को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। दुशान हेमंथा लेग स्पिनर हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वानिंदु हसरंगा में भी यही दमखम है। यानी श्रीलंका ने लगभग लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दुशान हेमंथा भी बेहतरीन गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक पांच वनडे मैच खेले हैं, लेकिन श्रीलंका को हसरंगा की कमी जरूर खलेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में हसरंगा कुल छह विकेट लेने में सफल रहे। पहले मैच में उन्हें दो और दूसरे में चार विकेट मिले। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से जो रन बनाए हैं, वो अलग हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि श्रीलंकाई टीम इस कमी को कैसे पूरा करती है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में रखता है तो ठीक, नहीं तो PCB मांगेगा भीख! जानिए कारण
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भी बड़ा झटका लगा था, जब उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। वह भी चोटिल हैं और पूरी सीरीज से बाहर हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी, लेकिन अब वह आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को है। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। जो अगले साल फरवरी में खेले जाने की संभावना है।