रेलवे मंत्री वैष्णव, जापान मंत्री (pic credit; social media)
Khar Railway Station: शुक्रवार को मुंबई के खार रेलवे स्टेशन ने विशेष महत्व हासिल किया जब रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और जापान के इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म मंत्री हिरोमासा नाकानो 6-कोच वंदे भारत ट्रेन से पहुंचे। दोनों मंत्री बीकेसी बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आए थे, लेकिन सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के कारण उनका वीआईपी स्वागत खार रेलवे स्टेशन पर किया गया।
बांद्रा (ईस्ट) स्टेशन की सड़कों पर ऑटो स्टैंड बेतरतीब तरीके से लगे हैं और ट्रैफिक जाम आम है। वहीं, खार स्टेशन बीकेसी से लगभग 5 किलोमीटर दूर है, लेकिन सुरक्षा और सुगमता के लिहाज से बेहतर विकल्प माना गया। खार स्टेशन का नया एलिवेटेड डेक 4952 वर्ग मीटर में फैला है और पश्चिम रेलवे के सभी सबअर्बन स्टेशनों में सबसे बड़ा है। इसमें 3 लिफ्ट, 5 एस्केलेटर, रैंप और हेंडरेल जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
बीआईपी दौरे के दौरान मंत्री वैष्णव ने स्टेशन पर किए गए कार्य की सराहना की। इससे पहले मंत्री और अधिकारी सूरत में बुलेट ट्रेन निर्माण साइट का निरीक्षण कर चुके थे। खार स्टेशन पर कुछ मिनटों का दौरा करने के बाद मंत्री बीकेसी बुलेट ट्रेन साइट के लिए रवाना हुए।
इसे भी पढ़ें- खार स्टेशन का सबसे बड़ा डेक बनकर तैयार, जल्द ही किया जाएगा WR को ट्रांसफर
बीकेसी अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई की गहराई अब 32.5 मीटर तक पहुंच चुकी है। कुल 18.7 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी में से 15.7 लाख क्यूबिक मीटर निकाली जा चुकी है, यानी लगभग 84 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन में 6 प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी लंबाई 415 मीटर है और रोजाना 4.5 लाख यात्री रेल और सड़क मार्ग से इस क्षेत्र से गुजरेंगे।
खार स्टेशन का दौरा और बीकेसी बुलेट ट्रेन साइट की खुदाई यह संकेत देता है कि मुंबई में हाई-स्पीड ट्रांजिट सिस्टम की तैयारी तेज़ गति से चल रही है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट शहर की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगा और यात्रियों की सुविधा में बड़ा बदलाव लाएगा।