फोटो-सोशल मीडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही है। वैसे तो आईसीसी ने इसकी मेजबानी पाकिस्तान को दे रखी है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। हालांकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है, अगर इसे हाइब्रिड मॉडल करवाया जाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
दरअसल, अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, ये लगभग साफ हो गया है। इस बारे में बीसीसीआई ने आईसीसी को जानकारी भी दे दी है और आईसीसी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में बता दिया है। जिसके बाद यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या इस टूर्नामेंट को दुबई में कराया जाएगा या फिर पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेला भारत तो आईसीसी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, पीसीबी ने दी चेतावनी!
क्रिकेट जगत में बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट की इस समय अपनी अलग ही हैसियत है। ऐसे में यह लगभग तय है कि आईसीसी बीसीसीआई के खिलाफ शायद ही जाए। पाकिस्तान के पास अब एक ही विकल्प बचा है कि एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया जाए। यानी भारतीय टीम अपने मैच किसी और जगह खेलेगी। अब यह तय होना बाकी है कि भारतीय टीम के मैच कहां होंगे। इसके लिए यूएई को पहले विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के चाहे जितने भी मैच पाकिस्तान में हों, लेकिन कोई भी मैच भारत बनाम पाकिस्तान की बराबरी नहीं कर सकता। ऐसे में पाकिस्तान में न तो टिकट बिकेंगे और न ही कोई कमाई होगी। सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि भारतीय टीम अपने मैच कहां खेलेगी। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस संभावित नुकसान से कैसे निपटता है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित नहीं तो कौन करेगा ओपनिंग? जानें विदेशी जमीन पर भारत की संभावित प्लेइंग 11