विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Rohit, Kohli Set To Return For ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन तय माना जा रहा है। रोहित और कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे है। दोनों ने टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट और खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए कई खिलाड़ी इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं भी हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत पहले ही चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं शुभमन गिल को ब्रेक दिया जा सकता है। एशिया कप के तुरंत बाद गिल बेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मार्च में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इस दौरान दोनों ने अपनी फिटनेस और खेल पर काफी मेहनत की है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जबकि रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में निर्णायक पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारत के लिए ऐसा करनामा करने वाले…
रोहित को वनडे कप्तानी से हटाने की कोई योजना नहीं है और अगर वह खुद कप्तानी छोड़ने का निर्णय लेते हैं तो वह अलग बात होगी। दोनों दिग्गज अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उनके भविष्य पर चर्चा की जाएगी।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार इस सत्र में भारत को सिर्फ छह वनडे मैच खेलने हैं। तीन ऑस्ट्रेलिया में और तीन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत में। ऐसे में रोहित और कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को लेकर कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में बोर्ड की प्राथमिकता अगले साल भारत में होने वाला टी20 विश्व कप और 2025 तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अधिकतम अंक हासिल करना है।
रोहित और कोहली की मौजूदगी का संकेत जियो सिनेमा के प्रचार वीडियो से भी मिलता है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के पोट्रेट शामिल किए गए हैं। वहीं, तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए रोटेशन के तहत तैयार किया जा रहा है।
गिल को आराम दिए जाने की स्थिति में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो लिस्ट ए मैच खेलने के लिए कहा गया है और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ होने के साथ-साथ उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका दावा जायसवाल पर भारी पड़ सकता है।