विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। एकदिवसीय में उनकी ये 76वीं फिफ्टी साबित हुई। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ा डाला।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में लगातार 50+ स्कोर बनाने के मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं। उनकी पिछली तीन पारियां 74*(81), 135(120) और 50*(47) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक 13 बार ऐसा सिलसिला बनाया है जिसमें उन्होंने लगातार तीन या उससे अधिक मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया हो।
इस रिकॉर्ड में उन्होंने रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने अब तक 11 बार लगातार 50+ रन बनाने का सिलसिला बनाया है, जबकि महान सचिन तेंदुलकर के नाम 10 बार यह उपलब्धि दर्ज है। यानी कोहली न सिर्फ मौजूदा दौर के बल्कि पूरे वनडे इतिहास के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेली। रांची में कोहली ने अपनी इंटरनेशनल करियर की 83वीं सेंचुरी लगाई और 120 गेंदों में 135 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इस पारी के साथ विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और 52वां शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली की इस बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को जीत की राह पर मजबूती से खड़ा किया और फैंस को शानदार मनोरंजन दिया।
ये भी पढ़ें: कप्तान कब लौटेंगे? SA टी20 सीरीज से पहले शुभमन गिल की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगी वापसी
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।