विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Set To Skip Match Vs Railways: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार (6 जनवरी) को रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। दिल्ली टीम प्रबंधन ने उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की है, हालांकि इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है।
कोहली ने दिसंबर में एक दशक से अधिक समय बाद घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने कर्नाटक में आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे। जो बिना दर्शकों के खेला गया था। घरेलू क्रिकेट में वापसी के दौरान कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 77 रन बनाकर दिल्ली को सात रन से करीबी जीत दिलाई।
इस दौरान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह 16,000 लिस्ट-ए रन पूरे करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने। उन्होंने यह मुकाम अपनी 330वीं पारी में हासिल किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे मैच खेलने का निर्देश दिया था। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पिछले सप्ताह बताया था कि कोहली एक और मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, रेलवे के खिलाफ मैच से उनका नाम बाहर होना चर्चा का विषय बना हुआ है और अब यह देखना होगा कि DDCA इस आखिरी समय में हुए बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान जारी करता है या नहीं।
कोहली अब भारतीय वनडे टीम के साथ न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी में जुटेंगे। टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में एकत्र होगी, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। इस सीरीज में कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा। तेंदुलकर ने कीवी टीम के खिलाफ 42 मैचों में 1750 रन बनाए थे, जबकि कोहली 33 मैचों में उनसे केवल 93 रन पीछे हैं।
2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज कोहली के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, और कमजोर मानी जा रही न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।