रोहित और विराट (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli, Rohit Sharma Will Retire From ODIs: भारतीय क्रिकेट टीम में अब एक युग का अंत होने जा रहा है। भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले लिया है। अब ऐसी खबरें आ रही है कि वो दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो जाएगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले 15 सालों में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अब उनके बिना टीम का स्वरूप बिल्कुल बदला-बदला नजर आएगा। टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे ही खेल रहे हैं। दोनों आईपीएल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही खेलते दिखेंगे।
जागरण के एक रिपोर्ट की मुताबिक कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों खिलाड़ियों को अगर भारतीय टीम के लिए खेलना है तो फिर दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। दोनों खिलाड़ियों को अपने राज्य से बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में खेलना होगा। वहीं दोनों को इस साल के शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी खेलने पड़े थे। हालांकि उसके बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
बीसीसीआई के ऐसी शर्तों को देखकर दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दें। दोनों का शायद ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही आखिरी सीरीज हो। सूत्र ने कहा कि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन अब इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है और टीम मैनेजमेंट व सेलेक्टर्स वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 21 साल में पहली बार बिना रोहित और कोहली के होगा एशिया कप, जानें कब किसने जीता है खिताब
ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित और कोहली 2027 के वर्ल्ड कप की रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे हैं। विराट और रोहित टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टी-20 और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। दोनों इंग्लैंड दौरे पर खेलना चाहते थे लेकिन बार्डर गावस्कर ट्राफी में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें अभास हो गया था कि उनका चयन मुश्किल है। इसके बाद दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
रोहित और विराट ने दुबई में वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्राफी में भाग लिया था। उसके बाद से भारत ने इस प्रारूप में कोई सीरीज नहीं खेली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की थी। रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि रोहित आस्ट्रेलिया दौरे में कप्तान के तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले सकते हैं। रोहित और विराट के पास मैदान में खेलते हुए एक साथ अपना अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। दोनों ने टेस्ट और टी-20 प्रारूप में भी आखिरी मैच साथ ही खेला है।
यह भी पढ़ें: 2027 वनडे विश्वकप में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? ICC के पोस्टर ने दे दिया हिंट
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में वनडे करियर की शुरुआत की और अपने दमदार शाट्स और शतक बनाने की क्षमता से जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में जगह बना ली। उनके नाम 264 रन की ऐतिहासिक पारी दर्ज है जो आज भी वनडे इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। विराट कोहली ने वनडे में 2008 में डेब्यू किया था। उन्होंने लगातार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को एक नए मुकाम पर ले गए। विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 से ज्यादा शतक बनाए हैं। विराट कोहली ने वनडे में 14181 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 11168 रन बनाए हैं।
आस्ट्रेलिया का दौरा अक्टूबर 2025 में होना तय है, जिसमे तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पर्थ, एडिलेड और सिडनी जैसे प्रतिष्ठित मैदान इन मुकाबलों की मेजवानी करेंगे। दोनों खिलाड़ियों का आस्ट्रेलिया में रिकार्ड बेहतरीन रहा है। कोहली ने वहां कई मैच जिताऊ पारियां खेली है, जबकि रोहित ने कई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दोनों खिलाड़ी इस दौरे को वनडे करियर की विदाई के रूप में चुनते हैं तो यह उनके लंबे और गौरवपूर्ण सफर का एक यादगार अंत होगा।
रोहित और कोहली की विदाई के बाद भारतीय वनडे टीम मे नेतृत्व और अनुभव की कमी महसूस होगी। शुभमन गिल, इशान किशन, रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को उनकी जगह भरनी होगी। बीसीसीआइ पहले से ही टीम के ट्रांजिशन की योजना पर काम कर रहा है, ताकि इन दिग्गजों की विदाई के बाद टीम का संतुलन बिगड़े नहीं।