विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli and Rohit Sharma in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में लंबे समय बाद वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का कमबैक बेहद शानदार रहा। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने-अपने मुकाबलों में शतकीय पारियां खेलकर साबित कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका जलवा बरकरार है। विराट कोहली ने 131 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में 155 रन जड़कर फैन्स का दिल जीत लिया।
हालांकि कोहली और रोहित की इन शानदार पारियों का मजा फैन्स टीवी पर लाइव नहीं ले सके। मुकाबलों का टेलीकास्ट नहीं होने की वजह से सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। कई फैन्स ने बीसीसीआई को भी आड़े हाथों लिया और सवाल उठाए कि इतने बड़े खिलाड़ियों के मैच को टीवी पर क्यों नहीं दिखाया गया।
कोहली और रोहित के अगले मैच के लाइव टेलीकास्ट को लेकर फैन्स के बीच उम्मीद जगी थी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बोर्ड अगले मुकाबले का प्रसारण कराने पर विचार कर सकता है। लेकिन अब इसको लेकर फैन्स के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अगले मैच का भी न तो लाइव टेलीकास्ट होगा और न ही किसी तरह की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
which matches of vijay hazare will be streamed live for round 2 on 26th december @StarSportsIndia — Nageswara Reddy (@NageswaraR11409) December 24, 2025
स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 26 दिसंबर को सिर्फ झारखंड बनाम राजस्थान और असम बनाम जम्मू कश्मीर के मुकाबलों का ही लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि कोहली और रोहित के मुकाबले एक बार फिर टीवी दर्शकों से दूर रहेंगे।
विराट कोहली दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और उनकी टीम का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम उसी दिन उत्तराखंड से भिड़ेगी। हालांकि फैन्स चाहें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचकर रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी को स्टेडियम में लाइव देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो में महिला टीम का धमाका! स्मृति मंधाना को छोड़ टीम के सभी सितारे पहुंचे, देंखे वीडियो
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन बनाए और 18 चौके व 9 छक्के जड़े। रोहित की इस पारी की बदौलत मुंबई ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।