
वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन (Image- Social Media)
Vijay Hazare Trophy 2025 Records: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज बुधवार को किसी धमाके से कम नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले ही दिन कुल 19 मुकाबलों में रनों का ऐसा सैलाब आया कि रिकॉर्ड बुक के पन्ने कम पड़ गए। 38 टीमों के बीच खेले गए इन मैचों में कुल 21 शतक, 44 अर्धशतक और एक शानदार दोहरा शतक देखने को मिला। टीम इंडिया के दिग्गज सितारों से लेकर युवा प्रतिभाओं तक, हर किसी ने मैदान पर अपनी चमक बिखेरी।
अहमदाबाद में झारखंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने तबाही मचा दी। झारखंड के कप्तान ईशान ने मात्र 33 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपनी पारी में कुल 39 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद झारखंड को हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (147) और मयंक अग्रवाल (54) की पारियों ने 413 रनों के विशाल लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया और कर्नाटक ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
प्लेट ग्रुप के मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इतिहास रच दिया। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 574 रनों का अविश्वसनीय स्कोर बनाया। इसमें युवा वैभव सूर्यवंशी के 190 रन, सकीबुल गनी के 128 और आयुष लोहारुका के 116 रन शामिल थे। जवाब में अरुणाचल की टीम केवल 177 रनों पर ढेर हो गई और बिहार ने 397 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की।
जयपुर के मैदान पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित ने महज 94 गेंदों पर 155 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई गगनचुंबी छक्के शामिल थे। मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से जीता।
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Image- Social Media)
वहीं बेंगलुरु में दिल्ली की ओर से खेलते हुए ‘किंग’ विराट कोहली ने भी अपनी क्लास दिखाई। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
ओडिशा के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक सामल ने पहले दिन की इकलौती डबल सेंचुरी जड़ी। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 169 गेंदों पर 212 रन बनाए। हालांकि, सौराष्ट्र ने समर गुज्जर के 132 रनों की मदद से इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ध्रुव शोरे और रिंकू सिंह (Image- Social Media)
रांची में खेले गए प्लेट ग्रुप के अन्य मैचों में मेघालय ने मिजोरम को 79 रनों से हराया, जिसमें अर्पित भाटेवारा और किशन लिंगदोह ने शतक लगाए। वहीं मणिपुर ने नागालैंड के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की, जिसमें फेइरोइजम जोटिन ने नाबाद 101 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- VHT 2025-26: ईशान किशन का लिस्ट ए क्रिकेट में ‘बड़ा धमाका’, बतौर विकेटकीपर बनाया ये रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस साल बल्लेबाजों का दबदबा रहने वाला है। आगामी मैचों में भी टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, क्योंकि यह टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






