विराट कोहली (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में हो रहा है। जहां भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है। हालांकि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा।
दरअसल, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अपनी दोनों ही पारी में वह फेल रहे। पहली पारी में उन्होंने केवल 6 रन और दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए और अपना विकेट गंवा दिए। लेकिन, खराब प्रदर्शन करने के बावजूद कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
VIRAT KOHLI completed 12,000 runs at home in International cricket 🐐 – The Greatest in Modern Era. pic.twitter.com/zk9JqAGUlm — Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां कोहली ने 49.16 की एवरेज से 8848 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि उनके नाम 7 दोहरे शतक भी है। वह रेड बॉल क्रिकेट में काफी शानदार खेल दिखा चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश को 149 पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने बनाया दबदबा, दूसरे दिन स्टंप्स तक 308 रन की बढ़त
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के खिलाफ दबदबा बना लिया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन की कर ली। फिलहाल शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे हैं।
वहीं बांग्लादेश की पहली पारी को भारतीय गेंदबाजों ने तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने तो बांग्लादेसी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 4 विकेट अपने नाम किए। जिसकी वजह से बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समेट गई। इस तरह भारत ने इस तरह पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। बता दें कि भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई थी।