यश ठाकुर (फोटो-सोशल मीडिया)
Kerala vs Vidarbha, Elite Group A: ‘करो या मरो’ के मुकाबले में विदर्भ ने मंगलवार को केरल के किले को पहली बार ध्वस्त करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूती से जिंदा रखा। यह जीत सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से नहीं बल्कि आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा दोनों के लिए बेहद अहम रही। इस जीत के बाद विदर्भ 2 जीत और 8 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
टॉस जीतकर विदर्भ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल टीम को 19.2 ओवर में 164 रन पर समेट दिया। संजू सैमसन (1) के जल्दी आउट होने के बाद केरल ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। इस बीच तीसरा झटका रोशन कुन्नुमल (58) के रूप में लगा, जिन्हें यश ठाकुर ने आउट किया।
इसके बाद यश ने अपने शानदार स्पैल से केरल की निचली क्रम की बल्लेबाजी को पूरी तरह हिला दिया। यश ने 4 ओवर में 5/16 लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। उनके अलावा अध्ययन डागा (3/22) और नचिकेत भुते (2/18) ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
165 रन के लक्ष्य को विदर्भ ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अथर्व तायड़े ने धैर्यपूर्ण और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। दूसरे छोर से शिवम देशमुख (नाबाद 29 रन, 16 गेंद), वरुण बिष्ट (नाबाद 22), ध्रुव शौरी (22) और अध्ययन डागा (16) ने उपयोगी योगदान दिया। विदर्भ अब अपना अगला मुकाबला 4 दिसंबर को असम के खिलाफ खेलेगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ के गेंदबाज लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते आए हैं, जिसमें अब तक कुल छह बार किसी गेंदबाज ने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस उपलब्धि की शुरुआत 2009-10 सीजन में रवि जांगिड ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ इंदौर में 5/11 लेकर की।
यह बी पढ़ें: अर्जुन तेंदलुकर के सामने नहीं टिक पाया 23 करोड़ का खिलाड़ी, गोवा ने मध्य प्रदेश को चटाई धूल
इसके बाद उमेश यादव ने दो बार यह कारनामा दोहराया। पहली बार 2012-13 में ओडिशा के खिलाफ इंदौर में 5/18 और दूसरी बार 2023-24 में बंगाल के खिलाफ मोहाली में 5/33 लेकर। दर्शन नलकांडे ने भी दो बार इस उपलब्धि को हासिल किया। उन्होंने 2019-20 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 5/18 और 2021-22 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5/09 लिए। सबसे ताज़ा ‘पांच विकेट हॉल’ 2025-26 सीजन में आया, जब यश ठाकुर ने लखनऊ में केरल के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5/16 हासिल किए।