वरुण चक्रवर्ती (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 11 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक उपलब्धि हासिल कर ली है। वरुण ने टी20 के बाइलैटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में दो विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में दो विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज रीज हैंड्रिक्स और कप्तान एडेन मारक्रम का विकेट लिया। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती का 10 विकेट हो गया। उससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने पहले मैच में 3 और दूसरे मैच में 5 विकेट लिए थे। इस सीरीज में अभी भी एक मैच खेले जाना है। अगला मैच शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
इससे पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम था। बाइलैटरल सीरीज में अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट चटकाए। वहीं रवि बिश्नोई ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट लिए थे। अब वरुण चक्रवर्ती ने दोनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे निकल गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 219 रन बनाए। जिसमें तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 107 रन बनाए। उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सिमलाने ने 2 और केशव महराज ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 208 रन ही बना सकी। रन चेज के दौरान हेनरिक क्लासेन (22 गेंदों पर 41 रन, 1 चौका और 4 छक्के) और मार्को जेनसन (17 गेंदों पर 54 रन, 4 चौके और 5 छक्के) ने प्रोटियाज को खेल में बनाए रखा। लेकिन अर्शदीप की मदद से भारत ने अंत में जीत हासिल की। अर्शदीप ने नई गेंद और डेथ ओवरों में काम किया और अपने चार ओवर के स्पेल में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और 37 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में दो विकेट हासिल किए।