वरुण चक्रवर्ती (सौजन्य-एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम से जोड़ा गया है। उन्हें ये इनाम टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से मिला है। जहां उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया नागपुर पहुंच भी गई है। जहां टीम प्रैक्टिस कर रही है। ऐसे में वनडे टीम में वरुण चक्रवर्ती का सिलेक्शन होना इस बात का भी संकेत है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से खेली जानी है। सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में वरुण के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं। भारतीय टीम 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बदलाव कर सकती है।
गौरतलब है कि अब तक वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.57 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की है। इस टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वरुण ने 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।