वरुण चक्रवर्ती (सौजन्य- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गया। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन उनकी ये गेंदबाजी टीम के लिए मानो सचा बन गई। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वरुण ने पांच विकेट हॉल किया है और भारत मुकाबला हार गया।
दरअसल, सीरीज के पहले दो मैचों में पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में भी पांच विकेट झटके। हालांकि, यह पांच विकेट हॉल टीम इंडिया के काम नहीं आया, क्योंकि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके साथ ही वरुण के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार के दौरान दो बार पांच विकेट लिए हैं। वह पहले भी इस तरह की गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले साल नवंबर में वरुण चक्रवर्ती ने गकबरहा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे, लेकिन उस मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मुकाबले में अच्छी बात यह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने शुरुआती 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे। इसके बाद वे करीब तीन साल तक टीम से दूर रहे, लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है, वे दमदार लय में नजर आ रहे हैं। शुरुआती 6 मैचों में 2 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती अगले 10 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं। दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं, जबकि तीन बार उन्होंने एक पारी में 3-3 विकेट लिए हैं। एक पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, जबकि 4 पारियों में उन्हें 2-2 विकेट मिले।