वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी लगातार दूसरी बार अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले वैभव ने गोवा के गेंदबाजों पर भी जमकर प्रहार किया। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 46 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट 184 रहा और इस पारी में 4 चौके तथा 4 ऊंचे छक्के शामिल रहे। इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर 108 रन की शानदार इनिंग खेली थी।
टॉस हारने के बाद जब बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल गनी ने मिलकर बेहतरीन ओपनिंग स्टैंड दिया। दोनों ने केवल 5.5 ओवर में 59 रन जोड़ दिए। साकिबुल 19 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वैभव दूसरे छोर से लगातार हमला करते रहे। गोवा का गेंदबाजी आक्रमण उनके सामने पूरी तरह बेबस नजर आया और वह किसी भी गेंदबाज के सामने नहीं रुके।
अपनी 46 रन की पारी में वैभव ने केवल 25 गेंदों का सामना किया और 8 गेंदों को बाउंड्री पर भेजा। उनकी पारी के 40 रन तो सिर्फ चौकों और छक्कों से आए, जो उनके आक्रामक अंदाज और बेहतरीन टाइमिंग का सबूत है। मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की उनकी क्षमता ने विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया।
Rajasthan Royals Young sensation Vaibhav Suryavanshi impressed again with a quick-fire knock of 46 in 25 balls with 4 sixes and 4 fours pic.twitter.com/xeMrfuiB5o — Chinmay Shah (@chinmayshah28) December 4, 2025
महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव ने शानदार शतक जमाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। 7 चौकों और 7 छक्कों से सजी उनकी 108 रन की पारी ने कई बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। इस साल अब तक वह तीन शतक जमा चुके हैं।
2025 में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वैभव अब अभिषेक शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं। दोनों ने तीन-तीन शतक लगाए हैं। हाल ही में वैभव ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में बेमिसाल शतक ठोककर सभी को चौंका दिया था। इतनी कम उम्र में ऐसा प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सुपरस्टार बना रहा है।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार की गलती पड़ी भारी! सरफराज ने अर्धशतक लगाया, पर SKY के खराब प्रदर्शन से टीम को मिली हार
वैभव सूर्यवंशी की लगातार शानदार पारियों के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उन्हें भारत के अगले बड़े क्रिकेट सितारे के रूप में देख रहे हैं। उनकी तकनीक, शॉट सेलेक्शन और आत्मविश्वास बताते हैं कि यह युवा बल्लेबाज आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नाम साबित हो सकता है।