वैभव सूर्यवंशी और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- @rajasthanroyals)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक बार फिर से 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम का तूफान आया। एक बार फिर से वैभव ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। इस बार विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यवंशी ने संभलकर खेला।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने तूफानी अंदाज में फिफ्टी लगाई। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज कप्तान के दिमाग के साथ भी खेल दिया। इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है।
राजस्थान की पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी को पहले ही आउट करने के लिए कप्तान धोनी ने कई रणनीतियां बनाई। उन्होंने वैभव के सामने आर. अश्विन और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई। इसके अलावा उन्होंने फिल्डिंग में भी काफी बदलाव किए। लेकिन अपना पचास पूरा करने तक वैभव सूर्यवंशी के आगे धोनी की चाल काम नहीं आई।
एक बार फिर से 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने ये रन 172.73 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। वैभव की इस पारी में तीन छक्के और दो छक्के शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी की ये पारी कुछ अलग थी। इस दौरान वो समझदारी से खेलते हुए दिखाई दिए।
𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩𝙨 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 😊
This is what #TATAIPL is all about 💛🩷#CSKvRR | @ChennaiIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/hI9oHcHav1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
ये मैच राजस्थान रॉयल्स के सीजन का आखिरी मुकाबला था। जिसका मतलब हुआ कि अब आईपीएल 2025 में राजस्थान के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी भी नहीं दिखाई देंगे। अपने आखिरी आईपीएल 2025 के मुकाबले में वो एक बार फिर से सभी का ध्यान आकृषित करने में कामयाब रहे।
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान को दी सीजन आखिरी जीत, सम्मान की लड़ाई में पस्त हुआ चेन्नई
मौजूदा सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने कुल 7 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 37.66 की बेहतरीन औसत के साथ 226 रन बनाए। इस सीजन में वैभव सूर्यवंशी ने एक शतक भी लगाया। उनके द्वारा लगाया गया ये अब तक किसी भी भारतीय की ओर से आईपीएल में लगाया गया सबसे तेज शतक भी था।