
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Record against Pakistan: अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले में सबकी निगाहें टीम इंडिया के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी। अगर सूर्यवंशी का बल्ला चल गया तो भारत के लिए जीत हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है और क्यों इस मैच में उनका प्रदर्शन अहम माना जा रहा है।
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अंडर-19 वनडे मैच नहीं खेले हैं। पिछली बार उनका सामना मल्टी नेशन मुकाबलों में ही हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका चौथा मैच होगा। इससे पहले 3 मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। ये मुकाबले अंडर-19 एशिया कप में खेले गए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर केवल 26 रन का रहा। भारत और पाकिस्तान की पिछली भिड़ंत पिछले साल अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हुई थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 3 मैचों में केवल 32 रन बनाए हैं, औसत 10.66 का रही है। ऐसे में चौथे मैच में उनका लक्ष्य सिर्फ भारत की जीत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने का भी होगा। पाकिस्तान के खिलाफ अब तक उनका कोई बड़ा शतक नहीं रहा, इसलिए यह मुकाबला उनके लिए सुधार और आत्मविश्वास हासिल करने का अवसर होगा। भारत की जीत पाकिस्तान को सिर्फ हराने तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर भी कर देगी।
वैभव सूर्यवंशी के साथी खिलाड़ी भी इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं। कप्तान आयुष म्हात्रे, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू, दीपेश देवेंद्रन और हेनिल पटेल का कहना है कि वे इसे सिर्फ एक आम मैच की तरह लेंगे और अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलेंगे। उनका उद्देश्य मैच के दिन अपना बेस्ट देना है।
अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 10 बार आमने-सामने आए हैं। इसमें दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं। इतिहास बराबरी पर होने के कारण 1 फरवरी का मुकाबला और रोमांचक बन जाता है। यह मुकाबला न केवल भारत और पाकिस्तान के बीच की पुरानी प्रतिस्पर्धा को दर्शाएगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी आत्मविश्वास और प्रदर्शन का एक बड़ा मौका होगा।






