वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi vs South Africa U19: भारतीय अंडर-19 टीम के उभरते हुए सितारे और साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे लिस्ट-ए मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। 14 साल के लेफ्ट-हैंडर बल्लेबाज ने सिर्फ 24 गेंदों में 68 रन बनाकर अपनी टीम को पावरप्ले में मजबूत स्थिति दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 24 गेंदों की पारी में 10 छक्के और एक चौके लगाए।
सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 10 छक्के और एक चौका लगाया। उन्होंने मात्र 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और जब वह 63 रन पर थे, तब उनके 60 रन सीधे छक्कों से आए। हालांकि वो 11वें छक्के लगाने की कोशिश में आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी ने 283 की स्ट्राइक रेट से रन कूट है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर लगातार प्रहार जारी रखा।
वैभव पारी के 9वें ओवर में ही आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला दी है। कप्तानी करते हुए यह वैभव का पहला अर्धशतक है। पिछले मैच में वैभव केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए।
दाएं हाथ के मीडियम पेसर बयांडा मजोला द्वारा फेंके गए आठवें ओवर में वैभव सूर्यवंशी ने तूफ़ानी शुरुआत की। उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे और चौथी गेंद को चौके के लिए सीमा रेखा के पार भेजा। हालांकि ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना, इसके बावजूद इस ओवर में वैभव ने कुल 22 रन जुटाए।
बेनोनी में खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई। जोरिख़ वान स्कालक्वेक और अदनान लगादीन ने पारी की शुरुआत की। जोरिख़ वान स्कालक्वेक 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अदनान भी 25 रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें: WPL 2026 में यूपी वारियर्स के लिए खेलेंगी प्रतिका रावल? कोच अभिषेक नायर ने किया बड़ा खुलासा
मुहम्मद बुलबुलिया ने 14 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान जेसन राउल्स ने एक छोर को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्हें डेनिय बोसमैन और अरमान मनैक का साथ मिला। अरमान मनैक 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डेनियल 31 रन बनाकर चलते बने। दोनों के आउट होने के बाद जेसन राउल्स ने अपना शतक पूरा किया। राउल्स ने 114 रनों की पारी खेली। भारत के लिए किशन सिंह ने 4, अमब्रिश ने 2, कनिष्क चौहान ने 1 और खिलन पटेल ने 1 विकेट चटकाए।