वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Creates History: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में शतक जड़कर एक और उपलब्धि हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की धरती में वैभव यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंदों में शतक लगाया। यह वैभव का यूथ टेस्ट में दूसरा शतक है। दोनों ही शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया है। 14 वर्षीय वैभव ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक और चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। 78 गेंदों में बनाया गया उनका शतक विदेशी धरती पर यूथ टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है।
इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 64 गेंदों में शतक बनाया था। विदेशी धरती पर आयुष म्हात्रे ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जिसके बाद अब वैभव सूर्यवंशी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।
14 वर्षीय सूर्यवंशी का शतक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी युवा टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक भी है। वैभव से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियाम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ एक यूथ टेस्ट मैच में 124 गेंदें खेलकर शतक लगाए थे। 14 साल और 188 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में युवा टेस्ट में शतक बनाने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं।
इस साल जुलाई में सूर्यवंशी 15 साल की उम्र से पहले एक ही युवा टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने और विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इंग्लैंड में यह उपलब्धि हासिल की और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 15 साल और 167 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 17 बाउंड्री का साथ ठोका यूथ टेस्ट में दूसरा शतक
सूर्यवंशी ने पुरुषों की अंडर-19 टेस्ट मैचों में 100 से कम गेंदों में दो शतक बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम की बराबरी भी कर ली। वहीं सूर्यवंशी ने साल के शुरुआत में आईपीएल के दौरान 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।
वैभव ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं 78 गेंदों पर शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने पहले एक छक्का और फिर दो लगाकर चौके लगाए। वैभव ने अपनी पारी में 89 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 8 छक्के लगाए। वैभव 113 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा।