
यूएसए की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
USA Team Announced for World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस वर्ल्ड के शुरू होने में अब महज 8 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में लगभग सभी देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) ने अपनी टीम घोषित कर दी है। यूएसए ने 15 सदस्यीय टीम में मुंबई की ओर से खेल चुके शुभम रंजने को टी20 वर्ल्ड कप मे शामिल किया है।
भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में यूएसए की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। जहां अमेरिका का सामना पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और भारत से होगा। वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर, यूएसए ने परिस्थितियों में ढलने के लिए श्रीलंका में एक लंबा ट्रेनिंग कैंप लगाया है।
यूएसए अपना कैंपेन 7 फरवरी को मुंबई में भारत के खिलाफ शुरू करेगा। इसके बाद 10 फरवरी को टीम का सामना पाकिस्तान से होगा, जिसके बाद 13 फरवरी को टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी। 15 फरवरी को उसका सामना नामीबिया से होगा।
इस टीम में 15 में से 10 ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले थे। टीम की कमान मोनांक पटेल को सौंपी गई है। रंजने टीम के लिए चार वनडे मैच खेलने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करना चाहेंगे। उनके अलावा, मोहम्मद मोहसिन और शेहान जयसूर्या यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करना चाहेंगे। वहीं आरोन जोन्स को आईसीसी ने बैन कर दिया है। जिसके कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, इस तेज गेंदबाज को स्क्वाड में किया शामिल
यूएसए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को तैयार है। साल 2024 में इस टीम ने 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड ने पहले पिछले साल 23 सितंबर को सदस्यता मानदंड के गंभीर उल्लंघन का हवाला देते हुए यूएसए क्रिकेट को निलंबित कर दिया था। अपने फैसले में, बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को संगठन के प्रशासन और वित्तीय उथल-पुथल से सजा नहीं मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि यूएस टीम ग्लोबल बॉडी के स्थायी तालमेल के तहत आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेती रहेंगी।
मोनांक पटेल (कप्तान), जेस्सी सिंह (उपकप्तान), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन और शुभम रंजने।






