उर्विल पटेल (फोटो- सोशल मीडिया)
Urvil Patel in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कई युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आयुष म्हात्रे, अभिषेक शर्मा और स्मरण रविचंद्रन जैसे बल्लेबाज जहां लगातार रन बरसा रहे हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल भी पीछे नहीं हैं। गुजरात की ओर से खेल रहे उर्विल ने अपनी तेज़तर्रार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उनकी हालिया पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उर्विल पटेल ने पारी की शुरुआत करते ही तूफान ला दिया। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 39 रन ठोक दिए, और वह भी 354.55 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से। उनकी पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, जिनमें से कई शॉट लंबे समय तक मैदान पर गूंजते रहे।
उर्विल इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 18 छक्के जड़ दिए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका कुल स्कोर 195 रन है, जिसमें एक शतक भी शामिल है। यह प्रदर्शन साबित करता है कि उर्विल इस सीजन में अलग ही लय में बैटिंग कर रहे हैं।
उर्विल पटेल ने अपना आईपीएल डेब्यू आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किया था। उन्हें उस सीजन में 3 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 68 रन बनाए। हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी आक्रामक शैली ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया। CSK ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले उर्विल को रिटेन करके उन पर भरोसा जताया है। आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी और फैन्स दोनों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी, खासकर उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए।
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम वनडे का टर्निंग पॉइंट! कुलदीप-प्रसिद्ध का साउथ अफ्रीका को डबल झटका, फिर ऐसे पलटा मैच
इस मुकाबले की बात करें तो उर्विल पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगा दिए। लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का सही मिश्रण दिखाते हुए ठीक 20 ओवर में 1 विकेट रहते हुए 194 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।