
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा (फोटो- सोशल मीडिया)
Prasidh Krishna and Kuldeep Yadav 4-4 Wickets: विशाखापत्तनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत को ध्वस्त कर दिया। शुरुआती ओवरों में महंगे साबित होने के बावजूद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को मैच में मजबूत स्थिति दिलाई। वहीं, कुलदीप यादव ने भी शानदार स्पेल डालकर मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया।
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रसिद्ध कृष्णा के शुरुआती दो ओवरों में क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के जड़ दिए, जिससे साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत हासिल कर ली। कृष्णा के एक ओवर में 18 रन पड़े, जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटाया गया।
दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक और टेम्बा बावुमा की 113 रन की साझेदारी के दम पर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी। लेकिन 27वें ओवर में कृष्णा ने शानदार वापसी की और मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने पहले मैथ्यू ब्रेट्जके (24) को आउट किया, फिर पिछले मैच के शतकवीर एडन मार्करम (1) को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया।
अगले ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन देकर दबाव और बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक (106) को बोल्ड कर भारत को बड़ा विकेट दिला दिया। पांच गेंदों के अंतर में झटके गए इन दो विकेटों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को हिला दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा के बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कुलदीप की पहचान टर्न के साथ विकेट निकालने की है। 39वें ओवर में कुलदीप ने तीन गेंदों के अंदर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने पहले इस सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस (29) को आउट किया और फिर अगले ही क्षण मार्को यानसेन (17) को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को बुरी तरह झकझोर दिया।
🗣️ You need to have those people around to guide you to calm down 👌 🎥 Hear from Kuldeep Yadav as he talks about his fun on-field banter with Rohit Sharma during DRS calls 😄#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imkuldeep18 pic.twitter.com/D8QcXOd9C2 — BCCI (@BCCI) December 6, 2025
कृष्णा और कुलदीप ने मिलकर 8 गेंदों में 4 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 168/2 से गिरकर 235/7 हो गया। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और मेहमान टीम 270 रन पर ऑलआउट हो गई।
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की टीम को मिली करारी हार, 11 गेंद में सिर्फ इतने रन बनाकर चले पवेलियन
दक्षिण अफ्रीका की मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह वापसी की, वह प्रशंसनीय रही। प्रसिद्ध कृष्णा की रफ्तार और कुलदीप यादव की चतुराई ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करने में अच्छा मौका दिया।






