
भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
India Under-19 Cricket Team: एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 टीम के बीच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। अब तक टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अपने तीनों लीग मैच आसानी से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें फाइनल में प्रवेश करने पर टिकी होंगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर मजबूत रहने की उम्मीद है। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी जिम्मेदारी भरी पारियां खेलते हुए टीम को कई बार मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है।
नंबर तीन पर एरोन जॉर्ज के खेलने की संभावना है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी। इसके अलावा विहान मल्होत्रा भी इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। वेदांत त्रिवेदी पर भी सभी की निगाहें होंगी, जिन्होंने अब तक उपयोगी पारियां खेली हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू, जिन्होंने टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ा था, अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। उनके अलावा कनिष्क चौहान से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं। आईपीएल में आरसीबी द्वारा खरीदे गए कनिष्क गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे। खिलान पटेल भी ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की मजबूती बढ़ा सकते हैं।
भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली रही है। दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल की तिकड़ी लगातार विकेट निकाल रही है। इनके साथ खिलान पटेल भी गेंद से योगदान देने में सक्षम हैं, जिससे श्रीलंका की बल्लेबाजी पर दबाव बन सकता है।
इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
ये भी पढ़ें: दादा का बड़ा एक्शन, सौरव गांगुली ने ठोका 50 करोड़ का मानहानी केस, लियोनल मेसी से जुड़ा है मामला
श्रीलंका अंडर-19: विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गमागे, दिमंथा महाविथाना, विरन चामुदिथा, दुलनीथ सिगेरा, चामिका हीनातिगाला, आधम हिल्मी (विकेटकीपर), किथमा विथानापथिराना, सेठमिका सेनेविरत्ने, सनुजा निंदुवारा, कुगाथास मथुलन।






