
उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घरेलू सीजन के दौरान ही उन्होंने अपनी सर्जरी कराई है। अब वह धीरे-धीरे ठीक भी हो रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उमेश यादव ने विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी किया था।
उमेश यादव आखिरी बार घरेलू क्रिकेट 23 नवंबर 2024 को खेलते नजर आए थे। वह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ विदर्भ के लिए खेले थे। उन्होंने उस मैच में सिर्फ 1.1 ओवर गेंदबाजी की थी और 19 रन देकर 1 विकेट लिया था। भारतीय घरेलू सीजन के बीच में ही उमेश यादव को सर्जरी करवानी पड़ी। सर्जरी के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में उमेश यादव ने लिखा, “एक महीना बीत गया, ठीक हो गया और वापस आने के लिए तैयार हो गया हूं। जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी! कमिंग बैक स्ट्रोंगर।” उमेश यादव ने आखिरी प्रथम श्रेणी मैच अक्टूबर 2024 में खेला था, जब वह रणजी ट्रॉफी मैच में आंध्र के खिलाफ विदर्भ के लिए खेले थे। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 6.5 ओवर फेंके और दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जून 2023 में खेला था। इस टेस्ट में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने अब तक 57 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 112 पारियों में उनके नाम 170 विकेट है। टेस्ट में उनकी गेंदबाजी औसत 30.95 की है। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उमेश यादव 75 वनडे भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 106 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 9 टी20 मुकाबले में 12 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उमेश यादव अब अगले सीजन के लिए तैयारी में जुट जाएंगे। उमेश को ठीक होते होते अभी कुछ समय और लगेगा। ऐसे में घरेलू क्रिकेट के सारे मैच खत्म हो जाएंगे। हालांकि देखना है कि आईपीएल के समय तक वह ठीक हो पाते हैं या नहीं।






