
तेंदुआ (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune News In Hindi: पुणे एयरपोर्ट परिसर में बीते कई महीनों से दिखाई दे रहा तेंदुआ आखिरकार 11 दिसंबर को सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया गया। यह ऑपरेशन पुणे वन विभाग के नेतृत्व में रेस्क्यू चैरिटेबल ट्रस्ट, भारतीय वायुसेना और पुणे एयरपोर्ट प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से पूरा हुआ।
तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित तरीके से पकड़ना एक बड़ी चुनौती था, क्योंकि एयरपोर्ट एक अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है, जहां यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। यह तेंदुआ पहली बार 28 अप्रैल 2025 को एयरपोर्ट परिसर में स्पष्ट रूप से देखा गया था।
इसके बाद वह लंबे समय तक भूमिगत सुरंगों, घनी झाड़ियों और कम मानव गतिविधि वाले इलाकों में छिपकर आवाजाही करता रहा। लगातार निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप, लाइव सीसीटीवी कैमरे और पिंजरे लगाए गए, लेकिन तेंदुआ इन सभी व्यवस्थाओं को चकमा देता रहा। इससे यह स्पष्ट हुआ कि शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों की गतिविधियाँ अब पहले से अधिक जटिल होती जा रही हैं।
4 दिसंबर को यह पुष्टि हुई कि तेंदुआ दोबारा भूमिगत सुरंग में प्रवेश कर चुका है। इसके बाद सभी संभावित बाहरी रास्तों को बंद किया गया और अतिरिक्त कैमरे लगाए गए। उपलब्ध डेटा और निगरानी के आधार पर करीब 30 सदस्यों की विशेष टीम ने 11 दिसंबर को सटीक योजना के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया। आखिरकार तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिससे किसी भी तरह की जनहानि या दुर्घटना टल गई।
ये भी पढ़ें :- Pune Land Scam Case: सिर्फ 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन पड़ा भारी, अमेडिया को भरने होंगे करोड़ों
यह घटना शहरी विस्तार और वन्यजीव आवासों के टकराव का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। देशभर में एयरपोर्ट, हाईवे और रिहायशी इलाकों के पास वन्यजीवों की मौजूदगी बढ़ रही है, जिससे ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन अब आम होते जा रहे हैं।






