तिलक वर्मा के साथ सैमसन और सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो शतक जड़े। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम के द्वारा सीरीज का बेस्ट फील्डर चुना गया। तिलक वर्मा ने यह पुरस्कार संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को पछाड़कर हासिल किया।
कार्यवाहक क्षेत्ररक्षण कोच सुभादीप घोष ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से विजेता की घोषणा करने का अनुरोध किया। यादव सैमसन के पास गए, उनसे हाथ मिलाया और फिर ड्रेसिंग रूम में उत्सुकता और खुशी के साथ तिलक वर्मा को बेस्ट फील्डर घोषित किया। इसके बाद कमरे में हंसी और तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस सीरीज के लिए मुख्य कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण ने तिलक वर्मा को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 | #SAvIND
The fielding medal 🏅 winner of the 4th T20I and impact fielder of the series goes to….
WATCH 🎥🔽 #TeamIndiahttps://t.co/h1KqcRaiXS
— BCCI (@BCCI) November 16, 2024
बेस्ट फील्डर का पुरस्कार पाने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि रिंकू सिंह ने शानदार फील्डिंग की। रवि बिश्नोई को शानदार फील्डिंग के लिए बेस्ट फील्डर में नामित किया गया था। गौरतलब है कि मैच के सर्वश्रेष्ठ फील्डर को पुरस्कार देने की परंपरा पिछले साल भारत के वर्ल्ड कप अभियान के दौरान शुरू हुई थी, और अब यह टीम की संस्कृति का हिस्सा बन गई है। चौथे टी20 मैच में, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया। जिसमें संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी के साथ नाबाद 107 रन बनाए। उसके अलावा तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली थी। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। स्टब्स ने 43 और मिलर ने 36 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने इस मैच को 135 रनों से जीत लिया। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2, अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए।