तिलक वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Tilak Varma Inches Closer To Full Fitness: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबले में स्टार भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा नहीं खेल पाएंगे। तिलक वर्मा की हाल में ही स्टिकुलर टॉर्शन सर्जरी हुई है। वो इस ऑपरेशन से तेजी से उबर रहे हैं। तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं और मंगलवार को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में शामिल होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट के आगाज में अब महज 20 दिनों से भी कम का समय बचा है। ऐसे में तिलक वर्मा तेजी से रिकवर कर रहे हैं। दो हफ़्ते पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में सर्जरी कराने वाले तिलक बुधवार से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले तीन T20I मैच नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है और वह फिटनेस टेस्ट और आगे के असेसमेंट के लिए CoE जा रहे हैं ताकि उन्हें खेलने की अनुमति मिल सके।
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, “अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में चौथे T20I से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है और कुछ ही दिनों में बैटिंग और अन्य स्किल-बेस्ड एक्टिविटीज शुरू कर देंगे।”
दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज़ खेलने के बाद तिलक ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए दो 50-ओवर मैच खेले। उन्होंने 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ 109 और 6 जनवरी को बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाए। इसी मैच के बाद तिलक को दर्द महसूस हुआ और उन्हें स्कैन करवाने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सूर्या का बड़ा ऐलान! पहले टी-20 में होगी इस धुरंधर की 26 महीने बाद वापसी, कीवी टीम में मचा हड़कंप
इस दौरान, भारत के ODI उप-कप्तान और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले तीन T20I मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। अय्यर ने आख़िरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I खेला था और तब से वह टीम के T20I सेटअप से बाहर थे। तिलक वर्मा पिछले एक साल से भारत के T20I सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2025 में 18 पारियों में 567 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 47.25 और स्ट्राइक रेट 129.15 रहा।