बिना ट्रॉफी के जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट भिड़ंत हमेशा सुर्खियों में रहती है, और जब यह मुकाबला एशिया कप का फाइनल हो, तो चर्चा का रंग और भी गहरा हो जाता है। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी और खिताब अपने नाम किया। मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन असली चर्चा तो मैच के बाद हुए ट्रॉफी समारोह को लेकर हुई।
भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके चलते पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब दो घंटे तक रुका रहा। नकवी लगातार टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं आया। अंततः नकवी ने ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में ही ले ली। पाकिस्तान टीम भी मैच खत्म होने के एक घंटे तक बाहर नहीं आई, और नकवी अकेले खड़े रहकर यह दृश्य देख रहे थे। जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर आए, तो भारतीय फैंस ने जोरदार “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए।
मैच के बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ी। हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा की नकल करते हुए ट्रॉफी की ओर मजाकिया अंदाज में कदम बढ़ाया, जिससे पूरी टीम हंसी-ठहाकों में डूब गई। खिलाड़ी मैदान में जमकर झूमे और जीत का पूरा आनंद लिया।
Suryakumar Yadav recreates Rohit Sharma’s iconic 2024 T20 World Cup celebration after Asia Cup win.🇮🇳🔥 #INDvPAK pic.twitter.com/Y8rJzgNvEX — 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
Victory without trophy.
Pakistan must be feeling the sting on its face after the resounding sl@p !! pic.twitter.com/w2X3ZaRhiM — Dr Poornima 🇮🇳 (@PoornimaNimo) September 28, 2025
Some X-posts say Mohsin Naqvi left Dubai stadium w trophy🤦🏻♂️😁🤡 Not sure what truly happened but it was memorable yet awkward, irritating, funny & annoying night for cricket lover. PS: enjoyed Indian Team’s celebration❤️#INDvsPAK #IndiaVsPakistan #AsiaCup2025 #AsiaCupT20Final pic.twitter.com/wS7A0XFGAd — AnuP 🇮🇳 (@anupsjaiswal) September 28, 2025
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ताकत केवल मैदान में ही नहीं, बल्कि ट्रॉफी समारोह में भी दिखाई। भारतीय खिलाड़ी न तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिले और न ही नकवी से कोई औपचारिकता निभाई। टूर्नामेंट के दौरान भी भारत-पाक मुकाबलों के बाद टीम इंडिया ने विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था। फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर भारत ने न केवल एशिया कप खिताब अपने नाम किया, बल्कि पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी समारोह में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
भारत की यह जीत और जश्न इस बात का प्रतीक था कि टीम सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि हर पहलू में अपना दबदबा दिखा सकती है। जीत का उत्सव और पाकिस्तान की शर्मिंदगी ने इस फाइनल को एशिया कप इतिहास का सबसे चर्चित मुकाबला बना दिया। भारतीय टीम ने अपनी ताकत, अनुशासन और जज़्बा दोनों ही स्तरों पर प्रदर्शित किया।
ये भी पढ़ें: हार पर ये क्या बोले गए पाक कप्तान? बिना सोचे इस चीज को ठहराया जिम्मेदार
भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप की ट्रॉफी लिए बिना ही जीत का जश्न मनाया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खास फोटोज शेयर कीं। इन फोटोज में खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज़ देते नजर आए, लेकिन यह AI जनरेटेड थीं। इस कदम के जरिए भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम और मोहसिन नकवी को सटीक संदेश देने का काम किया।