File photo
– विनय कुमार
ICC T20 World Cup, 2022 में भारत का पहला मुकाबला ही सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान की टीम के साथ था। जबरदस्त रोमांच से भरा मुकाबला था। अंतिम गेंद में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की महाविस्फोटक नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया वह मैच एक वक्त भारत की मुट्ठी से निकल गया सा लगा, लेकिन, विराट कोहली संकटमोचक बने और असंभव से लक्ष्य पर तिरंगा फहरा दिया।
एक समय भारत को जीत के लिए 8 गेंदों में 28 रन बनाने थे। मैच चरम पर था। लेकिन, गेंदबाज हारिस रऊफ के 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में लगातार 2 जानदार छक्के ठोककर विराट कोहली ने मैच का रुख पलट दिया था। और अंतिम ओवर की आखिरी गेंद तक रोमांच भरी थी।
गौरतलब है कि ICC ने T20 World Cup, 2022 के 5 ऐसे लाजवाब मोमेंट्स को चुना है, के जिसने मैच का पासा ही पलट दिया। इस लिस्ट में आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की उस पारी को विशेष स्थान दिया है।
ICC ने कहा, “भारत कठिन दौर में था। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने बहुत देर कर दी है, क्योंकि सिर्फ 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। हारिस रऊफ धारदार बोलिंग कर रहे थे। अपना चौथा ओवर फेंक रहे थे और 2 गेंदें बाकी थीं। उस समय तक रऊफ ने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ 24 रन दिए थे। लेकिन, भारत और विराट कोहली के सामने अब नहीं, तो कभी नहीं वाली बात थी।
हारिस रऊफ ने अगली बॉल फेंकी, जो अच्छी गति में थी। लक्ष्य था कोहली को शॉट मारने के लिए जगह नहीं देना। बॉल भी वैसी ही फेंकी गई थी। लेकिन, इस बॉल पर कोहली ने वो किया, जो किसी भी बैटर के लिए असंभव सा था। अपनी कलाई के जादू से विराट (Virat Kohli) ने ऐसा शॉट लगाया कि मेलबर्न के आकाश में उड़ती हुई बॉल सीधे स्टैंड में जाकर गिरी।”
ICC ने कहा कि विराट कोहली का वह शॉट उसी वक्त इतिहास बन गया। गौरतलब है कि उस छक्के के बाद वाली गेंद पर विराट कोहली ने एक और छक्का ठोक कर भारत की वापसी कराई। और, अंतिम ओवर में रोमांचक जीत हासिल कर ली।
ICC ने विराट कोहली की तारीफ में कहा कि विराट कोहली का हारिस रऊफ के ओवर की 5वीं गेंद पर लगाया गया छक्का स्थिति के मद्देनजर असाधारण था। यकीनन, T20I Cricket के इतिहास में अब तक का बेस्ट सिंगल शॉट था।