पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। लाखों फैंस की उम्मीदों और रोमांच से भरे इस मैच का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में रहा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर लगातार 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और शिवम दुबे। दोनों ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दबाव के पलों में जिम्मेदारी भी दिखाई। तिलक ने शानदार स्ट्रोकप्ले दिखाया, वहीं दुबे ने अपनी पावर-हिटिंग से पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
इस रोमांचक फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा बेहद निराश नजर आए। उन्होंने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में खुलकर स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह चूक गई। आगा ने कहा,
“अभी ये हार पचाना बेहद मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमने बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। गेंदबाजों ने अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने और साझेदारी बनाने में विफल रहे। यही हमारी सबसे बड़ी गलती रही।”
पाक कप्तान ने साफ कहा कि लगातार विकेट खोने की वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्होंने माना कि अगर उनकी बल्लेबाजी थोड़ी भी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था।
“हमने कई बार गैरजरूरी मौके पर विकेट गंवाए। यही वजह रही कि हम बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर पाए। हालांकि गेंदबाजों ने वाकई शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जब रनबोर्ड पर पर्याप्त स्कोर ही न हो तो दबाव बनाना आसान नहीं होता।”
सलमान आगा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भारत ने फाइनल जैसे बड़े मैच में जिस तरह संयम दिखाया, वह काबिले तारीफ है। “हमें भारतीय टीम को क्रेडिट देना होगा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और दबाव में भी खुद को संभाले रखा। खासकर तिलक वर्मा और शिवम दुबे की पारियों ने हमें मैच से बाहर कर दिया।”
पाकिस्तान कप्तान ने यह भी कहा कि उनकी टीम को इस हार से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।
“हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा। बल्लेबाजी पर विशेष काम करने की जरूरत है और मुझे भरोसा है कि हम जल्द सुधार करेंगे। हमारी टीम में टैलेंट की कमी नहीं है। यह हार हमें मजबूत बनाएगी और आने वाले टूर्नामेंट्स में हम बेहतर वापसी करेंगे।”
ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को हराकर ऐसे मनाया जश्न, जमकर हुयी आतिशबाजी..देखें वीडियो
भारत की ऐतिहासिक जीत और पाकिस्तान की शिकस्त के बाद यह फाइनल लंबे समय तक याद रखा जाएगा। एक ओर भारतीय टीम ने जश्न मनाया, वहीं पाक कप्तान सलमान आगा ने हार के बाद अपने खिलाड़ियों को सकारात्मक संदेश देकर आगे की राह दिखाई।