वेस्टइंडीज और नेपाल की क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज आयरलैंड के दौरे पर है। इस दौरान उसे 12 जून से मेजबान आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे लोग उसका ऐतिहासिक निर्णय मान रहे हैं। दरअसल, इस साल के सितंबर महीने में वेस्टइंडीज की टीम नेपाल के खिलाफ द्वपक्षीय सीरीज खेलने वाली है।
वेस्टइंडीज टीम ने ये फैसला साल 2026 के हवाले से लिया है। बता दें कि अगले होने वाले वर्ल्ड की तैयारियों में टीम जुट गई है। ऐसे में ये सीरीज कैरेबियाई टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गौरतलब है कि हाल में उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में वेस्टइंडीज को इंग्लिश टीम से 3-0 के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
नेपाल के साथ टी20 सीरीज खेलने को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 12 जून को जानकारी दी। वेस्टइंडीज की तरफ से कहा गया कि उनकी टीम पहली बार नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रही है। दोनों देशों के बीच ये मुकाबले सितंबर 2026 के महीने में खेले जाने हैं। ये मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ क्रिस डेह्मिंग ने जारी किए गए बयान में कहा कि “ये सीरीज सिर्फ इंटरनेशनल मैचों की सीरीज नहीं है, यह खेल की वेश्विक मौजूदगी का जश्न है और क्रिकेट के महत्व का प्रमाण है। एक पूर्ण सदस्य देश के रूप में हम सीमाओं से परे क्रिकेट के विकास में योगदान देना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।”
आखिर इंग्लैंड सीरीज में मिल ही गया मौका, Team India में अचानक हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
इन मुकाबलों की मेजबानी नेपाल क्रिकेट संघ करेगा। इस दौरान पहला मैच 27 सिंतबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला और तीसरा मुकाबला क्रमश: 28 व 30 सितंबर को खेला जाना है। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम नेपाल को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। नेपाल क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से शानदार खेला का प्रदर्शन कर रही है। इस वक्त वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम है। जबकि वेस्टइंडीज 246 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवे स्थान पर काबिज है।