बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- IANS)
Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। हाल में ही वो श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज जीत कर आई है, लेकिन उसे पाकिस्तान टीम के खिलाफ सावधान रहना होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहाै।
दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं। सीरीज के मैच 20, 22 और 24 जुलाई को खेले जाएंगे। इस वक्त पाकिस्तान की कप्तान सलमाल आगा कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के लिए लिटन दास कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। बाग्लादेश की टीम हाल मे श्रीलंका का दौरा खत्म करके आई है। इस सीरीज को बांग्लादेश ने दास की कप्तानी में 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद लिटन दास बांग्लादेश के एकमात्र ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने दो बार विदेशी धरती पर टी20 सीरीज जीती हो।
पाकिस्तान अब तक टी20 के इतिहास में बांग्लादेश पर भारी पड़ी है। दोनों के बीच अब तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान 19 बार पाकिस्तान तो सिर्फ 3 बार बांग्लादेश ने मुकाबला अपने नाम किया है। अगर बात करें शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की औसत स्कोर की तो वो 140 रन है। बता दें कि ये पहली पारी का औसत है। एक बार इस मैदान पर कुल 211 रन का स्कोर भी बना है, लेकिन अधिकांश मैच में इस मैदान पर 140 से लेकर 150 रन का स्कोर ही बनता है।
यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 61 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 31 बार मुकाबला जीती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। ये सीरीज दोनों के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगी।
बांग्लादेश : परवेज हुसैन एमोन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद नईम।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में भारत को हराया, वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास
सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, मोहम्मद नवाज, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अहमद दानियाल। –आईएएनएस आरएसजी/