सूर्यकुमार यादव (सौजन्य-एएनआई)
नई दिल्ली: 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी कप्तानी इस बार सूर्यकुमार यादव को सौपी गई है। इससे पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में अपने शानदार कैच के लिए पल भर में लिए गए फैसले को याद किया और बताया कि वो पल “एक शानदार एहसास है।”
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के नए एपिसोड में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को लॉन्ग-ऑन पर खड़े देखा तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैच के लिए दौड़ने का फैसला किया।
इस एपिसोड में सूर्यकुमार के साथ-साथ स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे भी शामिल थे। ये सभी पांच क्रिकेटर इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
सूर्यकुमार यादव ने शो में बातचीत के दौरान कहा, “जब मैं दौड़ा तो मैंने देखा कि गेंद काफी दूर थी। फिर मैंने रोहित भाई को देखा, वे दूसरी तरफ लॉन्ग ऑन पर खड़े थे। फिर मैंने सोचा कि मुझे दौड़कर गेंद पकड़नी चाहिए और उसे वापस अंदर फेंक देना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया, “भले ही यह तीन या चार रन होता लेकिन इससे हमारे पास जीतने का मौका होता। जब गेंद करीब आती, तो उसे पकड़ने और वापस अंदर फेंकने का मौका था। मै दौड़ कर वहां पहुंचा और मैंने गेंद को वापस अंदर फेंकने के बाद पकड़ा, जो गेंद पकड़ने के बाद मेरे लिए एक शानदार एहसास था।”
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 135.37 की स्ट्राइक रेट के साथ आठ मैचों में 199 रन बनाकर जीत दर्ज की। उन्होंने ICC इवेंट में दो अर्द्धशतक भी लगाए।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को डेविड मिलर के खिलाफ 16 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी दी गई, जो प्रोटियाज के लिए फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं। जीतने के लिए मिलर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और गेंद सूर्यकुमार के पास बाउंड्री के पास पहुंची, जो पहले बाहर गए और फिर बाउंड्री के अंदर जाकर शानदार और वैध तरीके से कैच पकड़ते दिखाई दिए।
उनके इस कैच की कमेंटेटर इयान स्मिथ ने भी काफी तारीफें की और कहा कि यह शानदार एथलेटिकिज्म है और इसने भारत के पक्ष में मैच के रुख को मोड़ दिया है, आखिर में भारत ये मुकाबला 7 रन से जीत गया था। इस जीत ने भारत के ICC ट्रॉफी के लिए 11 साल के सूखे को खत्म किया था, जिसने 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: मैदान में हुआ दर्दनाक हादसा, बुरी तरह घायल हुई खिलाड़ी, देखें वीडियो
(एजेंसी इनपुट के साथ)