
सुरेश रैना (फोटो-सोशल मीडिया)
Suresh Raina Visits Prayagraj Hanuman Mandir: भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने रविवार को प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। इस दौरान सुरेश रैना ने पूजा अर्चना की। रविवार को सुरेश रैना प्रयाग उत्थान समिति के डिजिटल सदस्यता अभियान के समारोह में प्रयागराज पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम से पहले उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। रैना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जहां को हनुमान जी की पूजी और आरती करते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रयागराज के पावन धाम में हनुमान जी का आशीर्वाद मिला। वीडियो में वो गाय गुड़ खिलाते भी दिख रहे हैं और साथ ही में मंदिर भ्रमण भी कर रहे हैं। अंत में उन्होंने पुजारी का आशीर्वाद लिया और उन्होंने रैना को हनुमान जी की एक तस्वीर भेंट की।
प्रयागराज के पावन धाम में हनुमान जी का आशीर्वाद मिला 🙏 #JaiShriRam pic.twitter.com/nVT2KgJZNE — Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 23, 2025
सुरेश रैना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। भारत के लिए खेलते हुए सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाए। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो 226 मुकाबले में रैना ने 5615 रन बनाए हैं। टी20आई में रैना ने 78 मुकाबले में 1605 रन बनाए हैं। वहीं अगर रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो 205 मुकाबले में रैना ने 5528 रन बनाए हैं।
प्रयाग उत्थान समिति ने डिजिटल सदस्यता अभियान का समारोह उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में रविवार शाम आयोजित किया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि सिने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत और क्रिकेट स्टार सुरेश रैना रहे। दोनों ने दीप जलाकर और डिजिटल बटन दबाकर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने जीता एक और वर्ल्ड कप, ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा की तरह मनाया जश्न; VIDEO
इस मौके पर सुरेश रैना ने कहा कि हर व्यक्ति का सबसे बड़ा कर्तव्य है अपने देश और समाज के लिए जीना। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयाग उत्थान समिति समाज सेवा में एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, भाजपा महानगर संजय गुप्ता, सुशील सिन्हा कुमार नारायण, अजीत सिंह,विमल कुमार तिवारी अभिलाष केसरवानी, शिवम अग्रहरि, आदि समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






