इंग्लैंड की टीम पर भड़के सुनील गावस्कर (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद उसने भारत के सामने 387 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में इंग्लिश टीम की बराबरी करते हुए 387 रन बनाए।
तीसर दिन इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई और उसने खेल खत्म होने तक इंडिया से 2 रन की बढ़त बना ली। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों के मैदान पर जमकर बवाल काटा। खासकर जैक क्रॉली ने दूसरा ओवर कम करने के चक्कर में बहुत बहाने बनाए। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को इंग्लैंड की एक हरकत रास नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने जमकर खरीखोटी सुनाई है।
तीसरे दिन भारत के लिए रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने इन दोनों को आउट करने के लिए एक खास रणनीति बनाई। जिसके बाद उन्होंने पंत के लिए 7 से 8 फील्डर डीप फाइनल लेग से लेकर लॉन्ग ऑन तक तैनात कर दिए। दरअसल, इंग्लैंड इस दौरान पंत को शॉट गेंद पर फंसाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा हो न सका।
इसके बाद सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को उनकी इस हरतक जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने इंग्लिश कमेंट्री करते हुए कहा कि लेग साइड में एक वक्त में 6 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं होने चाहिए। ये किसी भी प्रकार का क्रिकेट नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आईसीसी को प्लेइंग कंडीशन में बलदाव करते हुए लेग साइड में 6 से ज्यादा फील्डर रखने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
ये भी पढें: बेईमानी पर उतरे अंग्रेज! आखिरी ओवर में जमकर काटा बवाल, फिर भड़क उठी टीम इंडिया
तीसरे दिन अंतिम ओवर में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच तनाव देखने को मिला। टीम इंडिया की तरफ से ये ओवर जसप्रीत बुमराह ने कराया। इस ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने की कोशिश की। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल समेत पूरी टीम इंडिया ने जैक क्रॉली की इस हरकत का जमकर विरोध किया।