
सुनील शेट्टी, रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Suniel Shetty rejoices Virat Kohli and Rohit Sharma partnership: बॉलीवुड के ‘अन्ना’ यानी सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि खेल भावना के भी बड़े प्रशंसक हैं। अक्सर उन्हें क्रिकेट मैचों के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा जाता है। इस बार सुनील शेट्टी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी की तारीफ करते हुए उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो हाल ही में दोनों खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे थे।
रविवार को हुए तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। रोहित ने 121 रन की शानदार पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 74 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर 200 रन की जबरदस्त साझेदारी की, जिसने भारतीय फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मैच के बाद सुनील शेट्टी ने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा कि यह अजीब है कि हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं, रिकॉर्ड, संघर्ष, गर्व, आंसू और बलिदान। दो मैच और अचानक हर कोई आलोचक बन गया। लेकिन उन्होंने शोर सुना, कुछ कहा नहीं, बस अपने बल्ले से जवाब दिया, क्योंकि वो लेजेंड्स हैं, विराट और रोहित। सुनील शेट्टी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
फैंस भी सुनील शेट्टी के समर्थन में उतर आए। एक यूजर ने लिखा कि रोहित और विराट ने हमेशा टीम इंडिया को मुश्किल वक्त में संभाला है, आज की साझेदारी वाकई ऐतिहासिक थी। वहीं, एक अन्य फैन ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि अन्ना अब तो पूरे क्रिकेट के ससुरजी बन चुके हैं। बता दें कि पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया था। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने न सिर्फ सेंचुरी लगाई बल्कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं विराट कोहली ने अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाई।






