
रवीना टंडन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Raveena Tandon Birthday Special: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी अदाओं, शानदार अभिनय और बेहतरीन डांस से 90 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज किया। रवीना टंडन का नाम आते ही ‘टिप-टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ जैसे गाने याद आ जाते हैं, जिन्होंने उन्हें डांसिंग क्वीन बना दिया। रवीना टंडन आज 53वां जन्मदिन मना रही हैं।
रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता रवि टंडन एक फिल्म डायरेक्टर थे और मां वीना टंडन एक होममेकर। दोनों के नाम से ही रवीना टंडन का नाम रखा गया। बचपन से ही रवीना में अभिनय और नृत्य का विशेष टैलेंट था। उन्होंने जुहू के जमनाबाई पब्लिक स्कूल और मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की। कॉलेज के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले और उन्होंने सेकेंड ईयर में पढ़ाई छोड़ फिल्मों की दुनिया में कदम रख दिया।
सिर्फ 17 साल की उम्र में रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में रवीना टंडन के अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस की खूब सराहना हुई और उन्हें ‘फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड मिला। इसके बाद रवीना टंडन ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक गानों में से एक माना जाता है। रवीना टंडन ने अपने करियर में न केवल ग्लैमरस किरदार निभाए बल्कि ‘दमन’ और ‘शूल’ जैसी गंभीर फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। निजी जीवन में भी रवीना टंडन ने साहसिक फैसले लिए।
ये भी पढ़ें- ‘दीवानगी’ के 23 साल पूरे, निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया ‘दिल के बेहद करीब’
महज 21 साल की उम्र में रवीना टंडन ने दो बेटियों को गोद लिया और बाद में 2004 में अनिल थडानी से शादी की। उनके दो बच्चे- बेटा रणबीर वर्धन और बेटी राशा हैं। फिल्मों से कुछ समय दूर रहने के बाद रवीना ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘आरण्यक’ से शानदार वापसी की। अभिनय जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।






