पथुम निसांका (सौजन्यः श्रीलंका क्रिकेट एक्स)
लंदन: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ होने वाला होने था, लेकिन श्रीलंका ने आखिरी टेस्ट में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को चौथ दिन के खेल में आठ विकेट से हरा दिया और जीत के साथ सीरीज के अंत किया। श्रीलंका की इस जीत में सबसे बड़ा हाथ पथुम निसंका के है, जिन्होंने शतक जड़ा। श्रीलंका की यह जीत इंग्लैंड की धरती पर चौथी जीत है। हालांकि इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।
श्रीलंका ने द ओलल मैदान पर दिन की शुरुआत एक विकेट पर 94 रन से की थी और उसे जीत के लिए और 125 रन की जरूरत थी। टीम ने दिन के पहले सत्र में ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर इसे हासिल कर लिया। श्रीलंका के मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी को 34 ओवर में 156 रन पर समेट कर जीत की नींव रखी थी।
What a fantastic victory to end the series! Sri Lanka beat England by 8 wickets in the 3rd Test. Congratulations to the team on a brilliant performance! 👏 #ENGvSL 🏏 pic.twitter.com/VZk1HUyWWb — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2024
टीम ने 40.3 ओवर में जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। निसंका ने 124 गेंद की पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने 107 गेंद में अपना शतक पूरा करने के बाद हाथ ऊपर उठा कर जश्न मनाया। उन्होंन इसके बाद अपने बल्ले को चूमा और आकाश की तरफ देखने लगे। यह टेस्ट में उनका दूसरा शतक है।
इससे पहले उन्होंने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। निशंका ने अपनी बेखौफ पारी के दौरान कुशल मेंडिस (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जबकि पूर्व कप्तान एंजोलो मैथ्यूज (नबाद 32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी की।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मिलेगा मौका, अनुभव दिलाएगा फायदा
इंग्लैंड को दिन की एकमात्र सफलता मैथ्यूज के रूप में मिली जो गस एटकिंसन की गेंद को शोएब बशीर के हाथों में खेल बैठे। इंग्लैंड की पहली पारी में 325 रन के जवाब में श्रीलंका ने 263 रन बनाये थे। इंग्लैंड की सरजमीं पर श्रीलंका ने इससे पहले 1998, 2006 और 2014 में जीत का स्वाद चखा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)