नारायण जगदीशन (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final at Bengaluru: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्ऱॉफी के पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन के बल्लेबाज नारायण जगदीशन दोहरे शतक से चूक गए। बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच पहली पारी में साउथ जोन ने सभी विकेट खोकर 536 रन बनाए।
दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 297 रनों के साथ साउथ जोन ने की। पहला दिन बल्लेबाजी करने के बाद साउथ जोन के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन भी पूरे समय बल्लेबाजी की। आज के दिन साउथ जोन ने 88.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन बना सकी। जिससे साउथ जोन का स्कोर 536 रनों तक जा पहुंचा।
तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 197 रनों की पारी खेली। वो महज 3 रनों से दोहरे शतक से चूक गए। जगदीशन ने 352 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 3 छक्के लगाए। हालांकि जगदीशन का विकेट कोई गेंदबाज नहीं ले सका। वो रन आउट को जरिए पवेलियन वापस लौट गए।
दिन की शुरुआत में दक्षिण क्षेत्र के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (11 रन) को भारतीय टीम के मध्यम गति के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया। कंबोज ने अपनी मेहनत भरी गेंदबाजी में 24 ओवर डालते हुए 67 रन खर्च किए और दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी: मालेवार-शुभम के अर्धशतकों से सेंट्रल जोन की मजबूत वापसी, वेस्ट जोन ने बनाए 438 रन
उसके बाद रिकी भुई ने अपनी नाबाद 54 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभाला। उन्होंने जगदीशन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रन की मजबूती भरी साझेदारी निभाई। हालांकि, जगदीशन ने अपनी नाबाद रात के 13 चौकों में से केवल तीन चौके लगाए, लेकिन जल्द ही तेज़ी से रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए, जो टीम के लिए थोड़ा झटका साबित हुआ।
लंच के बाद के सत्र में रिकी भुई ने अपनी पारी को और भी मजबूत किया और टीम को आगे बढ़ाया। लेकिन स्पिनर निशांत सिंधु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 125 रन खर्च कर पांच विकेट हासिल किए। निशांत की एक कुशल गेंदबाजी के कारण भुई बल्ले का किनारा लगा बैठे और कप्तान अंकित कुमार के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद हैदराबाद के स्पिनर तनय त्यागराजन ने 58 रन की पारी खेली और टीम को मजबूती दी। उनके साथ तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने 29 रन बनाए। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और दक्षिण क्षेत्र को 500 रन के पार पहुंचाने में सफलता मिली।