भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टॉस के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली, क्योंकि फैंस संजू सैमसन की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन इस मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिला।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव किए हैं। पिछले मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल को इस मुकाबले में नहीं खिलाया गया है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है। इसके अलावा बुमराह निजी कारणों के चलते टीम से अलग होकर घर लौट गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला लिया है।
टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि इस मैदान पर दूसरी पारी में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है।
सूर्या ने कहा कि मैच की शुरुआत में ही हल्की ओस नजर आ रही है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, ओस का असर और बढ़ सकता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए इस मैच में दमदार वापसी करना सबसे अहम होगा।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: कौन हैं 19 साल के आरोन जॉर्ज? जिन्होंने मुश्किल में 85 रन की पारी खेल पाक को चटाई धूल
साउथ अफ्रीका ने भी तीसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान एडन मार्करम ने बताया कि टीम ने डेविड मिलर, लूथो सिंपामला और जॉर्ज लिंडे को बाहर किया है। उनकी जगह कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। दूसरे टी20 में शानदार जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच में भी उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरी है।