तबरेज शम्सी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: प्रोटियाज के स्टार गेंदबाज तबरेज शम्सी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने CSA के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट पर काफी असर पड़ेगा। हालांकि खिलाड़ी यह फैसला बोर्ड के साथ चर्चा करने के बाद ही लेता है। ऐसे में शम्सी ने बोर्ड के साथ आपसी सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि अब सबके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तबरेज शम्सी ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
दरअसल, यह बात तो सभी जानते हैं कि आज के समय में टी20 लीग की लोकप्रियता कितनी बढ़ गई है। हर खिलाड़ी आईपीएल जैसी टी20 लीग में खेलना चाहता है। ये ही एक वजह कि तबरेज शम्सी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने का फैसला किया है। वह दुनिया भर में फ्रैंचाइजी टी20 लीग में भाग लेना चाहते हैं। शम्सी दुनिया भर की प्रमुख लीगों में टी20 क्रिकेट में एक लोकप्रिय नाम रहे हैं।
हालांकि शम्सी ने केंद्रीय अनुबंध से इनकार कर दिया है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका की व्हाइट-बॉल क्रिकेट का महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे। शम्सी के फैसले को CSA का समर्थन मिला है लेकिन वह प्रमुख ICC टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा जरूर रहेंगे, अगर उनकी फिट और फॉर्म सही रहे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट को लगा एक और झटका, 31 साल के गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
CSA के क्रिकेट निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा, “शम्सी हमारी व्हाइट-बॉल टीमों का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हमें खुशी है कि वह दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिबद्ध है।” “हम इस मामले में उसकी ईमानदारी और खुलेपन की ईमानदारी से सराहना करते हैं, जो अभिन्न है और हम अपने खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि तबरेज शम्सी आईपीएल भी खेल चुके हैं। उन्होंने पांच आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।