उस्मान कादिर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान क्रिकेट में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बाबर आजम के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में अब पाकिस्तान के 31 साल के गेंदबाज उस्मान कादिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
उस्मान कादिर ने सोशल मीडिया के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह अब पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। इसके अलावा अब वह पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में भी भाग नहीं लेंगे। हालांकि इसमें दिलचस्प बात ये है कि अपने संन्यास के ऐलान में उन्होंने कहीं भी नहीं लिखा है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने बस पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ दिया है।
pic.twitter.com/fijIPzzKqs — Usman Qadir (@Qadircricketer) October 3, 2024
उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। जबकि केवल एक वनडे मैच खेला है। 25 टी20 में उन्होंने 7.95 की इकॉनमी रेट के साथ 31 विकेट अपने नाम किए हैं। उस्मान कादिर वनडे टीम से तीन साल से भी ज्यादा समय से बाहर हैं। वहीं टी20 में भी उन्हें लगभग एक साल से मौका नहीं मिला। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का टेस्ट करियर हो रहा था खत्म! जानें कैसे शास्त्री-कोहली की वजह से हिटमैन का हुआ पुनर्जन्म
जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी कप्तानी भी कुछ ज्यादा खास नहीं दिखाई दी। उनके खराब फॉर्म का असर टीम पर भी देखा गया है। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम लगातार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रही है। ऐसे में बाबर ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान को अब नए कप्तान की खोज है।