विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय टीम अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। इस दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है। दोनों दिग्गजों की कमी इस टेस्ट सीरीज में खलेगी।
रोहित के संन्यास के बाद केएल राहुल ओपनिंग के पहले विकल्प बन गए हैं। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब ओपनिंग ही करेंगे। जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में किया था, यह देखना बाकी है कि कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट में भारत का नया नंबर 4 बल्लेबाज़ कौन होगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। वो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे भी है। ऐसा माना जा रहा है कि वो ही इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। गिल ने आज तक नंबर-4 पर टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की है। कप्तान बनने के बाद शायद उनकी भूमिका बदल जाए। वो टीम के लिए अब नई भूमिका भी निभाने को तैयार हैं।
आईपीएल 2025 में गिल गुजरात टाइटन्स के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं। अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइज़ी के लिए अब तक खेले गए 13 मैचों में गिल ने 636 रन बनाए हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि नंबर-4 शुभमन गिल को कितना रास आता है। अगर गिल नंबर-4 पर खेलते हैं तो उनके जगह नंबर-3 पर कौन खेलेगा। इसको लेकर भी माथापच्ची चल रही है।
मोहम्मद शमी शायद ही भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शमी ने टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी कार्यभार नहीं बनाया है। 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ SRH के मैच से पहले शमी का आकलन करने के लिए BCCI के मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य इस सप्ताह लखनऊ गया था। हालांकि यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि चयनकर्ताओं ने अपना मन बना लिया है या नहीं, लेकिन संभावना है कि वो शमी को इंग्लैंड नहीं ले जाएंगे।
विराट और रोहित के संन्यास के बाद अब गौतम गंभीर को हो रहा पछतावा, कहा- इन दोनों के बिना इंग्लैंड में…
यह भी बताया गया है कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, जिन्होंने 2023 में 7 से 11 जून तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फ़ाइनल में खेलने के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। अभी का फॉर्म भी उनका अच्छा नहीं है। शमी को अगर मौका नहीं मिलता है तो सिराज की वापसी हो जाएगी। जिसे चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली थी।