शुभमन गिल और रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Reaction: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल को वनडे क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया है। शुभमन गिल ने भारत के वनडे कप्तान के रूप में अपनी नियुक्ति को सबसे बड़ा सम्मान बताया और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व व्यक्त किया। रोहित ऑस्ट्रेलिया में आगामी तीन मैचों की श्रृंखला में गिल के नेतृत्व में खेलेंगे।
भारतीय चयनकर्ताओं ने 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोहित को वनडे कप्तानी से हटाकर युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को कमान सौंप दी।
बीसीसीआई डॉट टीवी पर कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया में गिल ने कहा कि अपने देश की वनडे टीम की कप्तानी करना और एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, मेरे लिए बहुत फक्र की बात है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।
First Test at Home as Captain ✅
Clinical Performance ✅
India’s new ODI captain ✅ After leading #TeamIndia in his maiden Test as captain at home, Shubman Gill reacts to being crowned new ODI captain 👌 – By @Moulinparikh #INDvWI | #AUSvIND | @idfcfirstbank | @ShubmanGill — BCCI (@BCCI) October 4, 2025
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के इस कदम ने पीढ़ीगत बदलाव का भी संकेत दिया है। रोहित और विराट कोहली, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। दोनों के दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप के लिए भारत की योजना में शामिल होने की संभावना कम है।
यह फैसला गिल की कप्तानी में भारत की वेस्टइंडीज पर पारी और 140 रन की विशाल जीत के बाद आया है जिससे मेजबान टीम ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। यह कप्तान के रूप में गिल की घरेलू सरजमीं पर पहली जीत है। गिल के लिए अहमदाबाद का विशेष महत्व है क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में पहली बार आईपीएल में कप्तानी की है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने भारत के 28वें वनडे कप्तान, जानिए अब तक किन दिग्गजों ने संभाली है टीम की कमान
उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह राज्य मेरे लिए बेहद खास है। अपनी आईपीएल टीम की कप्तानी से लेकर, फिर यह जानना कि मैं टेस्ट कप्तान बनूंगा, मैं तब यहीं था। फिर घरेलू मैदान पर अपने पहले टेस्ट के लिए अहमदाबाद में टीम की कप्तानी, यह जगह मेरे लिए हमेशा से बेहद खास रही है।
गिल ने 2027 के विश्व कप पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं और अपना रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विश्व कप खेलने से पहले हमारे पास लगभग 20 वनडे मैच हैं और निश्चित रूप से अंतिम लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप है इसलिए हम जो भी खेलेंगे और जिन खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हम विश्व कप से पहले एक शानदार सत्र की पूरी कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पूरी तैयार से दक्षिण अफ्रीका जाएंगे और विश्व कप जीतेंगे। (भाषा इनपुट के साथ)